अनपरा। 1975 बैच के इंजीनियर मुरलीधर भाग चंदानी ने मंगलवार को अनपरा तापीय परियोजना के नए सीजीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वह पनकी से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। मंगलवार को ही अनपरा पहुंचे श्री चंदानी का परियोजना के उच्चाधिकारियों ने विदेशी अतिथि गृह में आगवानी की। स्वागत की औपचारिकताओं के बाद श्री चंदानी ने शीर्ष इंजीनियरों के साथ परिचयात्मक बैठक की।
श्री चंदानी इससे पहले पनकी परियोजना में महाप्रबंधक के पद पर एक वर्ष तक रहे। एमएएनआईटी कालेज भोपाल से 1975 में इले. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद श्री चंदानी ने अगले ही वर्ष 1976 में राज्य विद्युत परिषद में बतौर सहायक अभियंता हरदुआगंज से सेवा प्रारंभ की। यहां वह 11 वर्ष तक रहे। पारीक्षा विद्युत गृह में श्री चंदानी ने 23 वर्ष तक अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दीं। एक साल लखनऊ मुख्यालय भी रहे। अनपरा परियोजना के सीजीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित में अनपरा विद्युत गृह का उत्पादन बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि यह प्रदेश के विद्युत गृहों में अव्वल है। इसकी यह साख आगे भी बनी रहे इसके प्रयास किए जाएंगे। स्वागत करने वालों में अनपरा डी तापीय परियोजना के महाप्रबंधक एसके सरोज, शशिकांत हिरोदय, एके राय, सुरेंद्र सिंह, करुणाशंकर, एके सेठ, सुरेश आदि थे।