ओबरा। तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर महेंद्र कुमार के स्थानांतरण के पश्चात परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार इंजीनियर प्रणवेश चौधरी ने मंगलवार की दोपहर ग्रहण किया। गौरतलब है कि सीजीएम पद पर तैनात इंजीनियर महेंद्र कुमार का स्थानांतरण सोमवार देर शाम उत्पादन निगम मुख्यालय (लखनऊ) द्वारा कर दिया गया था, जिससे सीजीएम पद रिक्तता के पश्चात परियोजना में ही कार्यरत महाप्रबंधक श्री चौधरी को मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार दिया गया।
1975 में गोरखपुर इंजीनियरिंग कालेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत 1976 में ही वे राज्य विद्युत उत्पादन निगम में अभियंता के पद पर कार्य ग्रहण कर अपने सेवाकाल की शुरुआत की। विभिन्न परियोजनाओं एवं विद्युत उत्पादन क्षेत्र में सेवा करने के उपरांत गत वर्ष श्री चौधरी ओबरा तापीय परियोजना में बतौर महाप्रबंधक पद पर नियुक्ति हुई थी। श्री चौधरी को वर्तमान में ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर तैनाती के पश्चात परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। यह जानकारी जानकारी परियोजना के जन संपर्क अधिकारी वीके मालवीय ने दिया।