ओबरा। यूपी बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले परियोजना के मुख्य द्वार पर छठे दिन मंगलवार को कामगारों का क्रमिक अनशन मांगों को लेकर जारी रहा। कामगारों ने एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी की।
छठवें दिन के जत्थे में राम बदन, छोटे लाल, राम कुमार राजाराम, दशरथ को सायं साढ़े पांच बजे माला पहना कर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने क्रमिक अनशन पर बैठाया। अनशन पर बैठने के पश्चात कामगारों ने परियोजना प्रबंधन व उच्च प्रबंधन से मांगों पर ठोस पहल की मांग की। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राम बहोर पटेल ने कहा कि 17 सूत्री मांग को लेकर कामगार पीछे हटने वाले नहीं हैं। मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो आगे कड़ा आंदोलन करने के लिए संगठन बाध्य होगा। 17 सूत्री मांगपत्र को लेकर संगठन निरंतर प्रबंधन को अवगत कराता रहा है। इसके बावजूद भी मांगाें पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कामगारों में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि परियोजना हित के लिए कामगार दिन रात एक कर उत्पादन बढ़ाने में जुटे हुए हैं, लेकिन प्रबंधन जायज मांगाें पर विचार न कर शोषण करने पर आमादा हो गया है। श्री पटेल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की जाए। मांगों पर प्रबंधन द्विपक्षीय वार्ता कर कारगर कदम उठाए। राजबहोर पटेल ने आरोप लगाया कि सिविल प्रबंधन द्वारा आवासों के अनुरक्षण में हीलाहवाली की जा रही है, नाले-नालियों की सफाई न होने से कालोनियों में गंदगी का साम्राज्य कायम हो चुका है। मुख्य वक्ताओं में जगदीश पटेल, भोलाराम, एचएन शर्मा, गजेंद्र सिंह, रामकुमार चौरसिया, सुदामा प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मुंशीरजा शेख, मोहन प्रसाद, चंद्रिका, मुसाफीर यादव, टीडी मौर्य रहे। सभा की अध्यक्षता राज बहोर पटेल व संचालन योगेंद्र प्रसाद ने किया।