विंढमगंज। स्थानीय बाजार में एफसीआई के सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर बोरे के अभाव में गेहूं क्रय ठप हो गया है। ऐसे में जो किसान अपने साधन या अन्य किसी साधन से लेकर गेहूं आए हुए हैं, उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में केंद्र पर तैनात कर्मचारी से पूछा गया, तो उसने बताया कि केंद्र पर अब तक चार हजार पांच सौ कुंतल गेहूं की खरीद कर ली गई है। केंद्र पर करीब पांच दिनों से बोरे खत्म हो गए हैं, जिसके चलते गेहूं खरीद पूरी तरह से ठप हो गई है।
कर्मचारी ने यह भी बताया कि गेहूं खरीद के लिए आए चार हजार बोरे को संबंधित अधिकारियों द्वारा अन्य केंद्रों पर भिजवा दिया गया है, जिससे केंद्र पर बोरे का अभाव चल रहा है। बता दें कि क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में स्थित पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र पर बोरे की किल्लत चल रही है। संबंधित कर्मचारी ने बताया कि बोरे के अभाव में क्षेत्र के किसान गेहूं बेच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के किसान खुले बाजार में कम दामों पर गेहूं बेचने को विवश हैं। किसानों का कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। फसल पैदा होने पर बेचने में दिक्कत आती है। सरकार सिर्फ आश्वासन देती रहती है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मनमानी करते रहते हैं।