सोनभद्र। एसपी सुभाष चंद्र दूबे ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन पुलिस लाइंस चुर्क में थानाध्यक्षों की गोष्ठी आयोजित की। इसमें श्री दूबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 18 मई को राज्य स्तरीय गोष्ठी में दिये गए आदेशों व निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी तहरीर प्राप्त हो, उस पर तत्काल अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करें। निषेधात्मक कार्रवाई के नाम पर झूठे मुकदमे दर्ज न किये जाय। सनसनीखेज अपराध जैसे दिनदहाड़े या भीड़ भाड़ वाले स्थान पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जाय। एनसीआर मामले में मौके पर जाकर जांच कर आक्रामक पक्ष पर पाबंद लगाते हुए उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रत्येक एनसीआर की जानकारी सीओ व एसपी को देते हुए मुख्यमंत्री को देने की बात कही। इसी क्रम में श्री दूबे ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। यदि कोई सांप्रदायिक दंगा फसाद करता है तो संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाय। वहीं भू माफिया की बात करते हुए कहा कि जो जमीन, मकान, दुकान आदि को धमकी, बल, प्रयोग के द्वारा गलत ढंग से कब्जा करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। पशु तस्करों या गोश्तकरी पर प्रभावी रोक लगाई जाय। यदि इसमें किसी पुलिस कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। रंगदारी व गुंडा टैक्स वसूली की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। ट्रैफिक जाम वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां से अविलंब अतिक्रमण हटावाया जाय तथा वाहनों पर अनाधिकृत सायरन, बीकन लाइटों को दृढ़ता से हटा दिये जाए।