म्योरपुर (संवाददाता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में मंगलवार की सुबह बंधी में नहाने गई वृद्धा की डूबने से मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया।
गांव की निवासिनी रजमनिया (65) पत्नी रामलाल अगरिया मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपनी पौत्री ललिता पुत्री रामलखन के साथ कुदरी बंधी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान पैर फिसलने से रजमनिया गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। अपनी दादी को डूबते देख ललिता ने शोर मचाया, तो ग्रामीण एकत्र हो गए लेकिन तब तक रजमनिया डूब चुकी थी। गांव के प्रधानपति कृष्ण कुमार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजे शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने ग्रामीणों की सहमति के बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।