सोनभद्र(ब्यूरो)। सुहासु एलवाई ने सोनभद्र के 25 वें जिलाधिकारी के रूप में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2007 बैच के आईएएस श्री एलवाई ने शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की पूरी पारदर्शिता तथा गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने को प्राथमिकता में बताया।
सुहासु एलवाई इससे पहले उपजिलाधिकारी आगरा, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा और जिलाधिकारी महाराजगंज रह चुके हैं। महामाया नगर से स्थानांतरित होकर सोनभद्र के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। कर्नाटक प्रदेश के मूल निवासी एलवाई बी टेक स्नातक हैं। मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद श्री एलवाई ने बताया कि विकास कार्यक्रमों में पारदर्शिता प्रमुखता पर रहेगी। जनपद में चेकडैमों के निर्माण के बाद उसे नेट पर डाल दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं के लिए सही लाभार्थियों का चयन हो, सबको न्याय मिले, इसका प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कोषागार नजारत, सूचना विज्ञान केंद्र के सभी अनुभाग, कलेक्ट्रेट शौचालय, डाटा सेंटर, रेकार्ड रूम, मुख्य राजस्व सहायक कक्ष, स्थानीय निकाय कक्ष, आंग्ल अभिलेखपाल, न्याय सहायक कक्ष, पासपोर्ट अनुभाग, कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल, अपर जिलाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय, वन बंदोबस्त अधिकारी न्यायालय कक्ष के साथ ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया और मौजूद अपर जिलाधिकारी मनीलाल को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर रामअरज यादव, दुद्धी रामअभिलाष, घोरावल विजय बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर आलोक कुमार, सूचना विभाग के नेसार अहमद, वरिष्ठ कोषाधिकारी मूलचंद मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास रहे।