बभनी। स्थानीय विकास खंड के कोंगा गंाव में इंदिरा तथा महामाया आवास का पैसा प्रधान द्वारा अपने पास रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानपति ने लाभार्थियों को आवास बनाने का लालच देकर पैसा निकाल लिया लेकिन अभी तक आवास पूरा नहीं हो सका है।यही नहीं गांव में बीस फीसदी शौचालय पूरे नहीं हुए लेकिन पैसा निकाल लिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से भी की है।
गांवों में ग्रामीणों की अशिक्षा का भरपूर लाभ प्रधान और उनके रिश्तेदार उठा रहे हैं। योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के धन को हड़प लिया जा रहा है। कोंगा गांव में पिछले वित्तीय वर्ष में 67 आवास स्वीकृत हुए हैं। ग्रामीणों की मानें तो प्रधानपति द्वारा अच्छा आवास बनाने का लालच देकर ग्रामीणोंके हस्ताक्षर करा कर बैंक से आवास का पैसा निकाल लिया गया। कुछ लोगों के आवास बनने शुरू भी हुए लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सके हैं। अधिकांश आवासों के दीवार बन गए लेकिन छत अभी तक नहीं ढली है। गांव के देवमति, लालमनि, जवाहिर, रामकिशुन, बिहारी लाल आदि ने जिलाधिकारी और बीडीओ को पत्रक सौंप कर आवास पूरा कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रधानपति शंभूनाथ ने बताया कि ग्रामीणों से पैसा लिया गया है लेकिन उससे आवास भी बनवाया जा रहा है। शीघ्र ही आवास पूरे होंगे।