विंढमगंज। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे झारखंड बार्डर पर मूड़ीसेमर गांव से पैदल तस्करी के लिए ले जाए जा रहे सोलह मवेशियों को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर पशुओं को लेकर झारखंड में प्रवेश करने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने मूड़ीसेमर गांव के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद चार लोग 14 बैल और दो गाय के साथ आते दिखे। पूछताछ करने पर उन्होंने मवेशियों के तस्करी की बात स्वीकार की। पुलिस ने मवेशियों के साथ मंगरू भुइया पुत्र महंगू भुइया, संजय भुइया पुत्र मंगरू भुइया निवासी सुंदरी दुद्धी तथा रमेश यादव पुत्र भुनेश्वर यादव निवासी जोरुखाड़, कैलाश पुत्र लगन निवासी केवाल को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत चालान कर दिया।