सोनभद्र। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की राबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में बैठक हुई। इसमें एसोसिएशन की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बाद में शिक्षामित्रों ने जुलूस निकाला तथा कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांग बहुत पुरानी है। एक कार्य के लिए एक समान वेतन होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षामित्रों ने महंगाई को देखते हुए शिक्षा मित्रों का अप्रशिक्षित वेतनमान एक जुलाई 2012 से देने, कार्यरत सभी शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने, बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा मानदेय सीधे शिक्षामित्रों के व्यक्तिगत खाते में देने की मांग की गई। बैठक और जुलूस में रवीन्द्र नाथ चौधरी, प्रेमबहादुर यादव, विद्यासागर, अजीत सिंह, भोला प्रसाद, महावीर, रामचंद्र यादव, जितेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।