कोन (सोनभद्र)। क्षेत्र के कुड़वा ग्राम पंचायत के टुमिया टोला में सोमवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की सिर कूंचकर हत्या कर दी। कत्ल के बाद वह भागा नहीं बल्कि पुलिस के पहुंचने तक मौजूद रहा। बाद में पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
पांडू चट्टान गांव के रामकेश चेरो की पुत्री उर्मिला की शादी आठ साल पहले गिधिया के भटगवां टोले के उमेश पुत्र बुद्धिनारायण चेरो के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद उर्मिला के संबंध पड़रछ ग्रामसभा के कुड़वा गांव निवासी जब्बार अली पुत्र कमालुद्दीन से हो गए। एक महीने पहले उर्मिला कुड़वा ग्राम पंचायत के टुमिया टोला निवासी परमेश्वर चेरो के यहां आयी थी। यहां उसकी ननिहाल है। रविवार की शाम जब्बार (43) अपनी प्रेमिका से मिलने गांव में चला आया। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे उर्मिला का पति उमेश अचानक गंाव में पहुंचा तो पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर आपा खो बैठा। उसने आव देखा न ताव और समीप में पड़ी ईंट को उठाकर जब्बार के सिर पर मार दिया। ईंट की चोट से जब्बार की मौत हो गई।
हत्या की घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ वहां जुट गई। हत्या के बाद उमेश वहां से भागा नहीं, बल्कि डटा रहा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उमेश को हिरासत में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उमेश ने बताया कि उसे रविवार को बच्चे के बीमार होने की सूचना मिली थी। इसी पर वह भागा-भागा यहां आया था। उसकेचेहरे पर अपने किए पर तनिक भी पछतावा नहीं था। एसओ शिवानंद मिश्र, एसआई कन्हैया यादव आदि ने उमेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।