केकराही/करमा। करमा बाजार से सटे अहरौरा थाना अंतर्गत पड़रवा गांव का एक विक्षिप्त युवक दो दिनों के भीतर मां-बाप और पत्नी सहित गांव के आधा दर्जन को दांत काट लिया। शनिवार को युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका इलाज हुआ, लेकिन अभी भी गांव में दहशत का माहौल है।
पड़रवा गांव निवासी राजेश (25) पुत्र अंशु राम मजदूरी कर पेट पालता है। शुक्रवार की शाम अचानक वह हिंसक हो उठा। शुक्रवार की देर शाम उसने अपने पिता अंशुराम (60), माता असगरिया (55), पत्नी गुड्डी (25), पुत्र मोहित (04) तथा शनिवार की सुबह कयर (45) पुत्र शकूर, रिंकू (25) पुत्र बचाऊ के अलावा हिफाजत, राजकुमार सिंह आदि को दांत काट कर घायल कर दिया। जख्मी ग्रामीणों ने विभिन्न चिकित्सालयों में प्राथमिक उपचार कराया। इस स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं है। दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया। बाद में राजेश के पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने फिर राजेश को जिला अस्पताल से ले जाकर गांव में पेड़ से बांध दिया। राजेश के पिता अंशु और ग्रामीणों ने चिकित्साधिकारी से राजेश को पागलखाने आदि में भर्ती कराने की मांग की है।