शिवद्वार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खड़हरा गांव में ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के औराही निवासी शिव कुमार (35) पुत्र लक्ष्मी शुक्रवार को घर से खड़हरा गांव में शादी में गया था। रात्रि करीब 11 बजे बारात घोरावल-राबर्ट्सगंज स्थित खड़हरा गांव में सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी बीच शिव कुमार घोरावल से राबर्ट्सगंज की ओर आ रही तेज रफ्तार टैक्टर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच मौका देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। शिव कुमार की मौत की खबर उसके घर वालों की दी गई। साथ ही बारातियों ने इसकी सूचना घोरावल कोतवाली को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रभारी सुरेंद्र तिवारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं घटनास्थल पर पड़े ट्रैक्टर को सीज कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।