रेणुकूट। आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। इसमें सुमित राज ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल की। दूसरे नंबर पर शुभम कुमार रहा। उसने 89 प्रतिशत अंक हासिल की है। जनपद के एकमात्र रेणुकूट स्थित डीसी लेबिस मेमोरियल पब्लिक स्कूल का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। यहां पढ़ने वाले 121 छात्रों में 118 ने सफलता हासिल की है।
परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह डेविड ने संतोष जताया है। विद्यालय के सुमित राज ने 90 अंक प्राप्त किया है वहीं शुभम कुमार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सुमित राज ने गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं तो शुभम ने कंप्यूटर, अंग्रेजी विज्ञान में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा धीरेंद्र राय ने पर्यावरण शिक्षा में 99 अंक प्राप्त किया जो विद्यालय में सर्वोच्च है। वहीं अनूप राय ने हिंदी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सुमीत राज का लक्ष्य आईएएस बन कर देश की सेवा करना है। शुभम इंजीनियर बनना चाहता है। दोनों इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे हैं। इसी तरह उज्ज्वल ने 79 प्रतिशत, अभिषेक मिश्र ने 76 और गगनदीप शर्मा ने 71 प्रतिशत अंक हासिल कर टाप फाइव में जगह बनाई है।