सोनभद्र। राबर्ट्सगंज में नियमित रूप से रसोई गैस आपूर्ति न करने और खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के खिलाफ शनिवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौक पर जिला पूर्ति अधिकारी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि व्यवस्था में सुधार नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
सभा में सर्वशिक्षा अभियान विंग के चेयरमैन दीपू पांडेय ने कहा कि जिलापूर्ति अधिकारी के नकारेपन के कारण नगर में आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मनमाने ढंग से गैस एजेंसी का संचालन किया जा रहा है। निलंबित गैस एजेंसी के गोदाम में बड़े पैमाने पर सिलेंडरों का पाया जाना प्रशासन की मिलीभगत का सबूत है। कहा कि यदि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस विस्तृत आंदोलन करेंगी। युवा कांग्रेस लोक सभा महासचिव शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि जनपद में रसोई गैस की कालाबाजारी चरम पर है। इसके रोकने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रक दिया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने नवागत जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था भी जनपद में मनमाने ढंग से चल रही है। कोटेदार पूरी तरह मनमानी पर उतर आए हैं। गरीबों को समय से राशन और केरोसिन नहीं मिल रहा है। अब तक रसोई गैस के होम डिलेवरी की व्यवस्था नहीं की गई है। युवा कांग्र्रेस विधान सभा के अध्यक्ष शिवाजी ने कहा कि जिस सरकार में जनपद में जिलाधिकारी का पद पिछले एक माह से खाली पड़ा है और विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। ऐसी सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। कहा कि खाद्यान्न और रसोई गैस आपूर्ति व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर बृहस्पति भारती, अमित चतुर्वेदी, भानू जायसवाल, सोनेन्द्र सिंह, सलीम, सूर्यप्रताप सिंह, विनोद जायसवाल, राका विश्वास, अवधेश चौबे, मुन्ना दूबे, सीताराम तिवारी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता शत्रुंजय मिश्र ने तथा संचालन अनवर अली अंसारी ने की।