अनपरा। आल इंडिया स्तर पर अपनी मेधा शक्ति का परचम लहराते हुए ऊर्जांचल के 11 किशोरों ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की है। ऊर्जा नगरी के इन बच्चों को अब देश के शीर्ष अभियंता गढ़ने वाले आईआईटी शिक्षण संस्थानों में सीधे प्रवेश मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इनमें पांच छात्र परियोजना के डीएवी में पढ़ने वाले है वहीं अनपरा के सेंट फ्रांसिस के दो, एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल के दो तथा डीएवी बीना के भी दो बच्चों ने सफलता अर्जित की।
अनपरा तापीय परियोजना परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के शुभम सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने सामान्य श्रेणी में (1725) तथा ओबीसी में 191वां रैंक हासिल किया है। इसी विद्यालय के विवेक कुमार वर्मा ने ओबीसी में 349वां, रंजीत सिंह ने 1184वां, भूपेंद्र सिंह ने 3676वां तथा अरुणेश यादव ने ओबीसी संवर्ग में 4200 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं सेंट जोसेफ के छात्र प्रकाश विशभनोई ने 434वां रैंक हासिल किया।
एनसीएल खड़िया परियोजना के डंपर आपरेटर बी बेलबंशी का पुत्र गुंजन बेलबंशी ने एससी कैटगरी में 143वां स्थान प्राप्त किया। अनपरा तापीय परियोजना स्थित सेंट फ्रांसिस के छात्र शिवम श्रीवास्तव ने सामान्य श्रेणी में 9302वां रैंक हासिल किया। वहीं सेंटफ्रांसिस की ही छात्रा विदुषी कटियार ने सामान्य श्रेणी में 6840 वां तथा ओबीसी में 1046वां स्थान प्राप्त कर ऊर्जांचल का गौरव बढ़ाने में योगदान दिया।
डीएवी बीना के भी दो छात्र अमित ओझा तथा नितेश झा ने आईआईटी की इस प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए।पांच बच्चों को डीएवी से सफलता दिलाने में अहम योगदान देने वाले प्रधानाचार्य जेपी मिश्र ने बताया कि अभिभावकों की इच्छाशक्ति, अध्यापकों की प्रेरणा तथा बच्चों की मेहनत ही सफ लता की कुंजी है।