सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव में स्थित एक तालाब में गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों ने जहर डाल दिया। जहरीले जल का सेवन करने से करीब दस कुंतल मछलियां मर गई हैं। तालाब से उठ रहे दुर्गंध से गांव में कालरा जैसी बीमारी होने की संभावना बनी हुई है। मवेशियों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। सपा नेता ने चार के खिलाफ तहरीर दी है।
बहुअरा गांव के सुअर दहवा टोला में स्थित तालाब में गुरुवार की दोपहर अराजकतत्वों ने जहर डाल दिया, जिससे पूरा पानी जहरीला हो गया। विषैलायुक्त पानी का सेवन करके छोटी, बड़ी मछलियाें की मौत हो गई। शुक्रवार की अलसुबह तालाब से उठ रहे दुर्गंध का ग्रामीण पता लगाने के लिए भीटे पर गए तो देखा मरी मछलियां उतराई पड़ी थी। दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। सपा नेता रमाशंकर यादव ने पुलिस को चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर जहर डालने का आरोप लगाया है। रमाशंकर का आरोप है कि आरोपियों को मछली मारने से मना किया गया था, इस लिए तालाब में जहर डाल दिए। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।