दुद्धी। इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक अमवार की पहल पर बैंक की एक शाखा गांव में खोली गई। गांव केे ग्रामीणों को बैंक से जोड़ कर धन को संचय करने जैसी योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय बोम में कैंप लगाकर बैंक से संबंधित जानकारी दी गई।
इलाहाबाद बैंक अमवार के शाखा प्रबंधक अमलधारी राम शुक्रवार को अमवार पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के ग्रामीणों को बैंक की तमाम तरह की योजनाओं का लाभ देने की बात कही। उन्होंने बोम, बधमंदवा, कटौली, कटौधी आदि गांव के ग्रामीणों से छोटे-मोटे धन को संग्रहित कर बैंक खाते में जमा करने की बात कही। एक दिन यही धन बड़ा रुप ले लेगा जो आवश्यकता पड़ने पर एक दिन काम आएगा। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों एवं कृषकों को ऋण स्वीकृत कराने के प्राविधानों के बारे में जानकारी दी।
श्री राम ने कहा कि बैंकों मेें खाता खोलने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब उनको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंक ने उन समस्याओं को हल करने के लिए बैंक स्वयं गांव पहुंच गया है। इस दौरान एक हजार से अधिक ग्रामीणों के खाते खोले गए। इस पहल को ग्रामीणों में काफी सराहना की जा रही है।
कैंप के दौरान बैंक कर्मचारियों सहित ग्रामप्रधान और ग्रामीण मौजूद थे।