{"_id":"63144","slug":"Sonbhadra-63144-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरक्षण की लड़ाई को बनी रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरक्षण की लड़ाई को बनी रणनीति
Sonbhadra
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर में स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के बैनर तले कर्मचारियों की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक पीसी कुरील, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर दास शास्त्री एवं रामचंद्र पटेल मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के वर्तमान सरकार के आररक्षण विरोधी नीतियों का खुल कर विरोध किया गया।
बैठक में पीसी कुरील ने कहा कि आरक्षण में हाईकोर्ट में तीन बिंदुओं पर जिक्र था। हमारा आरक्षण खत्म हुआ तो आने वाले दिनों में राजनेताओं का भी आरक्षण समाप्त हो जाएगा। पिछड़े वर्ग के लोगों को हमारे साथ होना चाहिए, लेकिन वह नहीं है, जबकि दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी जा रही है। अधिशासी अभियंता हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा, सेना और न्याय पालिका में आरक्षण होना चाहिए। भर्ती के समय जो पांच वर्ष की छूट मिलती है, उसे रिटायरमेंट के वक्त दिया जाय। रामचंद्र पटेल ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को इस लड़ाई में साथ देना चाहिए। लेकिन वर्तमान में पिछड़ा वर्ग और प्रदेश सरकार विरोध में है। अधिशासी अभियंता डीएन राम ने कहा कि आरक्षण विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे, तो आरक्षण जरूर मिलेगा। लाल बहाुदर ने कहा कि हक की लड़ाई दिल्ली और लखनऊ में जाकर लड़ी जाएगी। अजीत रावत व आरसी सरोज ने कहा कि एकजुट होकर आरक्षण की मांग की। हमें हर क्षेत्र में भागीदारी चाहिए। बैठक में इंजीनियर लाल बहादुर, छविलाल चौधरी, राकेश कुमार, रामधनी, रामलखन, संतोष कुमार, राकेश, कमलेश भारती, रमेश भारती आदि मौजूद थे।
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर में स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के बैनर तले कर्मचारियों की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक पीसी कुरील, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर दास शास्त्री एवं रामचंद्र पटेल मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के वर्तमान सरकार के आररक्षण विरोधी नीतियों का खुल कर विरोध किया गया।
बैठक में पीसी कुरील ने कहा कि आरक्षण में हाईकोर्ट में तीन बिंदुओं पर जिक्र था। हमारा आरक्षण खत्म हुआ तो आने वाले दिनों में राजनेताओं का भी आरक्षण समाप्त हो जाएगा। पिछड़े वर्ग के लोगों को हमारे साथ होना चाहिए, लेकिन वह नहीं है, जबकि दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी जा रही है। अधिशासी अभियंता हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा, सेना और न्याय पालिका में आरक्षण होना चाहिए। भर्ती के समय जो पांच वर्ष की छूट मिलती है, उसे रिटायरमेंट के वक्त दिया जाय। रामचंद्र पटेल ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को इस लड़ाई में साथ देना चाहिए। लेकिन वर्तमान में पिछड़ा वर्ग और प्रदेश सरकार विरोध में है। अधिशासी अभियंता डीएन राम ने कहा कि आरक्षण विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे, तो आरक्षण जरूर मिलेगा। लाल बहाुदर ने कहा कि हक की लड़ाई दिल्ली और लखनऊ में जाकर लड़ी जाएगी। अजीत रावत व आरसी सरोज ने कहा कि एकजुट होकर आरक्षण की मांग की। हमें हर क्षेत्र में भागीदारी चाहिए। बैठक में इंजीनियर लाल बहादुर, छविलाल चौधरी, राकेश कुमार, रामधनी, रामलखन, संतोष कुमार, राकेश, कमलेश भारती, रमेश भारती आदि मौजूद थे।