सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली गांव में गुरुवार को टैंकर से पानी लेने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मनबढ़ों ने लाठी, डंडे से एक कुनबे को पीट कर घायल कर दिया। सरेआम लाठी, डंडे से हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुसौली गांव में पूर्वांह करीब साढ़े ग्यारह बजे टैंकर से पानी पहले लेने को लेकर दो महिलाएं एक-दूसरे को गाली देने लगी। देखते ही देखते ही मामला गरम हो गया। मनबढ़ों ने लाठी, डंडे से एक महिला को पीटने लगे। चीख, पुकार सुनकर उसके घर के अन्य सदस्य बीच, बचाव करने के लिए गए तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और पीटना शुरू कर दिया। शोर, शराबा सुनकर दर्जनों ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने लगे। मारपीट में श्यामा देवी (50), दीपक (15), बासमती (30), कमलावती (14), रमावती (12) आकाश (8) जख्मी हो गया। जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल श्यामा देवी और बासमती का इलाज कराया गया।
पीड़ितों का कहना है कि टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन लगाने की बात कहने पर लोग पिटाई करने लगे।