दुद्धी। अखिल भारतीय श्रीनिर्वाण अनी अखाड़ा हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत धरमदास महाराज के नगर आगमन की सूचना मिलते ही संकट मोचन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चेहरे पर सूर्य के समान तेज, बुलंद शरीर एवं ओजस्वी वचन के धनी महंत धरमदास महाराज का एक झलक पाने और चरण स्पर्श कर अपने को कृतार्थ करने की जैसे होड़ सी लग गई।
पंचमुखी हनुमान मंदिर हाथीनाला में आयोजित नौ दिवसीय पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ के संरक्षक महंत धरमदास महाराज अपने साथी संतों एवं महात्माओं के साथ श्री वंशीधर बाबा का दर्शन कर ऊटारी (झारखंड) से लौट रहे थे। इसी बीच घंटों से महात्मा दर्शन के लिए तपती धूप में खड़े श्रद्धालुओं को देख महात्मा का काफिला रुक गया। संकट मोचन मंदिर पर करीब आधे घंटे विश्राम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु माताओं, बहनों एवं पुरुषों ने चरण स्पर्श आशीर्वाद लिया तथा अपने मन मस्तिष्क को ईश्वर की शरण में केंद्रित किया। इसके बाद महात्मा का काफिला यज्ञस्थल हाथीनाला को कूच किया। काफिले में महंत रामबरन दास, महाबलि दास, रामानुज दास, सुनील दास, सुभाष दास शामिल थे। मंदिर की व्यवस्था व देख रेख में मुख्य रुप से जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, दुद्धी बार अध्यक्ष विजय सिंह, विपिन बिहारी, रविंद्र अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, कमलेश मोहन, आनंद एडवोकेट, शत्रुधभन सिंह, मनोज सिंह, कल्याण मिश्र आदि लगे रहे।