बैढ़न। रीवा संभाग के आयुक्त टी धर्माराव के आदेश पर परख एक्सप्रेस अभियान के तहत जिला स्तरीय अभियान दल कलेक्टर एम सेलवेंद्रन के निर्देश के तहत सिंगरौली के अमिलिया में पहुंचा। यहां दल में शामिल अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय जायजा लिया। अभिलेखों से मिलान किया गया। इसके बाद सामुदायिक भवन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मौजूदगी में चौपाल लगाया गया इसमें कार्यों से संबंधित जानकारी ग्रामीणों में आम की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यहां ग्रामीणों से विभागों द्वारा मिल रही सेवाओं के बाबत जानकारी ली। बिजली के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शाम छह बजे के बाद ही बिजली आती है। चार ट्रांसफार्मर लगे हैं। इसमें एक इसी वर्ष जनवरी महीने से जला है जिसे आज तक नहीं बदला गया। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक लाख 68 हजार रुपये का बिल बकाया के चलते ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा। पेयजल के मसले पर ग्रामीणों ने कहा कि 21 हैंडपंप हैं जिसमें पांच खराब हैं। कार्यपालन मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को फौरन ठीक करने के निर्देश दिए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि गांव में अति कम वजन के आठ बच्चे हैं। इस पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने सभी आठ बच्चों के परिवारों से मिलकर शासन की योजनाओं के लाभ की जानकारी लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
नवीन तालाब पोखरी टोला में कब्जे का मामला सामने आया। तहसीलदार को कब्जाधारकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
वर्ष 2006-07 में स्वीकृत काजवे निर्माण बेलौहा नाला पर निर्माणाधीन पुल के आज तक पूर्ण नहीं होने पर ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग को कारण बताओ नोटिस दी गई। चौपाल में तहसीलदार माड़ा विवेक, जिलापूर्ति अधिकारी श्री डोगरे समेत सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।