बैढ़न (सं.)। जिला शासकीय अस्पताल बैढ़न में मरीजों को मिलने वाले भोजन में तीमारदारों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि नया समूह मरीजों को जो भोजन परोस रहा वह घटिया किस्म का है। गुणवत्ता नहीं होने के चलते मरीजों के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार नहीं आ रहा।
जिला शासकीय अस्पताल में पहले नगरीय क्षेत्र का समूह (महिला जन जागृति समूह) भर्ती मरीजों को भोजन मुहैया कराता था, जिसकी प्रति थाली 27 रुपये 90 पैसे की पड़ती थी। किंतु कुछ ही समय पूर्व मरीजों को भोजन देने का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के समूह को दे दिया गया। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस समूह ने मरीजों को 24 रुपये में प्रति थाली भोजन मुहैया कराने का दावा किया था। मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों का कहना है कि पहले जो समूह भोजन मुहैया कराता था वह पौष्टिक था। लेकिन अब जो मिल रहा वह बेहद घटिया किस्म का है। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने यह सोचे बिना ही सस्ता जानकर कार्य आवंटित कर दिया। लोगों का कहना है कि भोजन में जो चावल परोसा जा रहा है वह बड़ा-बड़ा है।
पकने के बाद भी दाल हरी रह जा रही है। रोटी का स्वाद मरीजों को नहीं भा रहा। रामसजीवन, संतोष, रामखेलावन, दीपक, राजेश का कहना है कि भोजन के पौष्टिकता की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी एसके सॉलम ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी बात नहीं है। लेकिन लोगों की शिकायत की जांच की जाएगी।