{"_id":"63032","slug":"Sonbhadra-63032-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहरौरा के दो घरों में भड़की आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अहरौरा के दो घरों में भड़की आग
Sonbhadra
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में गुरुवार को दो घरों में आग लग गई, जिससे घरों में रखे नकदी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गए। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले सब कुछ जल कर नष्ट हो गया था।
अहरौरा गांव की पार्वती देवी पत्नी रामचंद्र मौर्या एवं पड़ोसी राम अवतार पुत्र जैबी की झोपड़ी व कच्चे मकान में आग लगने से नकदी समेत कई कुंतल अनाज जल कर राख हो गया। पार्वती ने बताया कि अगलगी में 19 हजार रुपये नकदी, 20 कुंतल गेहूं, पांच कुंतल चावल, डेढ़ कुंतल चना, गहना, कपड़ा, बर्तन सहित एक लाख रुपये का सामान जल गया। इसी तरह राम अवतार ने बताया कि 75 हजार रुपये का अनाज, कपड़ा आदि जल कर भस्म हो गए। जब तक अस्थाई मिनी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जल चुका था। पीड़िता पार्वती देवी ने स्थानीय कोतवाली को एक तहरीर देते हुए बताया कि गांव के रवींद्र, महेंद्र एवं सुरेंद्र पुत्र प्रताप नारायण ने दुश्मनी वश घर में आग लगाई है। पार्वती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रवींद्र, महेंद्र व सुरेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शाहगंज प्रीतम गिरि ने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बधाया और जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में गुरुवार को दो घरों में आग लग गई, जिससे घरों में रखे नकदी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गए। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले सब कुछ जल कर नष्ट हो गया था।
अहरौरा गांव की पार्वती देवी पत्नी रामचंद्र मौर्या एवं पड़ोसी राम अवतार पुत्र जैबी की झोपड़ी व कच्चे मकान में आग लगने से नकदी समेत कई कुंतल अनाज जल कर राख हो गया। पार्वती ने बताया कि अगलगी में 19 हजार रुपये नकदी, 20 कुंतल गेहूं, पांच कुंतल चावल, डेढ़ कुंतल चना, गहना, कपड़ा, बर्तन सहित एक लाख रुपये का सामान जल गया। इसी तरह राम अवतार ने बताया कि 75 हजार रुपये का अनाज, कपड़ा आदि जल कर भस्म हो गए। जब तक अस्थाई मिनी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जल चुका था। पीड़िता पार्वती देवी ने स्थानीय कोतवाली को एक तहरीर देते हुए बताया कि गांव के रवींद्र, महेंद्र एवं सुरेंद्र पुत्र प्रताप नारायण ने दुश्मनी वश घर में आग लगाई है। पार्वती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रवींद्र, महेंद्र व सुरेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शाहगंज प्रीतम गिरि ने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बधाया और जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।