सोनभद्र। पड़ोसी राज्यों में नक्सलियों की ओर से भारत बंद के आह्वान को लेकर जिले की पुलिस सतर्क रही। बुधवार को एसपी सुभाष चंद्र दुबे के निर्देश पर चारों राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया। आलाधिकारी फोर्स के साथ चिलचिलाती धूप में जंगल में कांबिंग करते रहे। बार्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की।
छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में नक्सलियों द्वारा लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार पर दबाव डालने के लिए मंगलवार को नक्सलियों ने 16 मई को भारत बंद करने का ऐलान कर हड़कंप मचा दिया। बुधवार की अलसुबह पड़ोसी बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों द्वारा छिटपुट नक्सली घटनाएं किए जाने की भनक लगते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के निर्देश पर मातहतों ने सीमा से सटे राज्यों के सीमाओं को सील करने के साथ ही जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बार्डरों से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली। पहाड़ी इलाके के रास्तों पर पुलिस का पहरा रहा। जंगलों में आधुनिक असलहे से लैस पुलिसकर्मी गश्त करने के साथ ही ग्रामीणों से नक्सलियों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। समाचार लिखे जाने तक सीमावर्ती इलाकों में स्थित थाना और पुलिस चौकियों की फोर्स, पीएसी, सीआरपीएफ के साथ बार्डर पर मुस्तैद रही।