सोनभद्र। बिजली विभाग बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विजय विश्वास पंत के निर्देश पर बिजली विभाग पांच हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाएदारों की सूची तैयार किया है। अब विभाग उपभोक्ताओं को तहसील के माध्यम से आरसी जारी करेगा। सूची में करीब 13771 बकाएदार उपभोक्ता है, बकाएदारोें के पास करोड़ों रुपये बाकी है। जून माह में सभी बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कर दी जाएगी।
राबर्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड क्षेत्र में बिजली का बिल जमा न करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लगातार बकाएदारों से बिजली का बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे है मगर उन उपभोक्ताओं के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। शासन से दबाव पड़ने पर बिजली विभाग बड़े बकाएदारों पर दबाव डाल कर उनसे बकाया जमा कराकर राजस्व की बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। करोड़ों रुपये बिजली का बिल बकाया होने से बिजली कटौती जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार ने बताया कि एमडी ने बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। पांच हजार रुपये से अधिक बकाएदारों की सूची बनाकर वसूली करने को कहा है। बकाया जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ जिला प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी करने को कहा है। मई माह के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया है।
बकाया जमा नहीं करने पर जून माह मेें सभी बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कर दिया जाएगा। 13771 बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। उन पर करीब सात करोड़ रुपये बकाया है। बकाएदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है।