सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में कार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने घायलों के उपचार के लिए निजी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इसमें तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मधुपुर कस्बे में रविवार की शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति राजमार्ग पार कर रहा था। उसी वक्त अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार करने वाले को धक्का मार दिया। हादसे में मधुपुर निवासी वृद्ध बसंत (70) पुत्र स्वर्गीय बेचन और बाइक चालक जसवंत लहूलुहान होकर मदद की गुहार लगाने लगा। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद करने में जुट गए। देर रात घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना चंडी तिराहे के समीप रात में हुई। कार अनियंत्रित होकर पीछे से सामने जा रहे ट्रक से टकराई गई। दुर्घटना में कार चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार में फंसे पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा निवासी घायल सुरेंद्र (25), आनंद सिंह (45) को बाहर निकालने के साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुरेंद्र, आनंद और जसवंत को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।