सोनभद्र। सपा नेता और वकील अंशु राय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जन चेतना सेवा समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कराईं। न्यू कालोनी से बाइक जुलूस निकाल कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई। बाजार बंद कराने मेें व्यापार मंडल का भी सहयोग भी रहा। इस क्रम में हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने एक सप्ताह के भीतर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की।
राबर्ट्सगंज नगर में स्थित न्यू कालोनी से समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में दर्जनों बाइक से लोगों ने जुलूस की शक्ल में गुरुद्वारा, मेन चौक, न्यू मार्केट, बढ़ौली चौक, धर्मशला चौक, कचहरी तिराहा समेत पूरे नगर का भ्रमण कर दुकानें बंद कराईं। जुलूस में शामिल लोग अंशु राय के हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे थे। जुलूस को देखकर दुकानदार खुद अपनी दुकानें बंद कर ले रहे थे। बाद में हुई सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल ने कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से बाजार बंद कराया गया, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एक सप्ताह के भीतर अंशु के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करता है, तो नगरवासी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बाजार बंद कराने में राज किशोर सिंह, हिदायत उल्ला खां, रघुराज पासी, राजीव चौबे, अनिल चौबे, पप्पू पाठक, अजय सिंह, अंशु खां, विमलेश सिंह, धर्मराज जैन, अप्पू राय, राजेश सिंह, अंबुज सिंह, अश्वनी राय, विजय श्रीवास्तव, बिन्नू पाठक, तपन तिवारी, नत्थू वारसी, रवि साहनी, सुशील पाठक, पंकज मिश्रा, अशोक केसरी, तनवीर खां आदि रहे।
अंजेश राय, छोटे केसरी, रामबाबू केसरी, राजू पासी आदि शामिल रहे।