दुद्धी। कस्बे में सप्ताहभर से बिजली गुल होने से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को दुद्धी सीओ देवेश शर्मा का घेराव किया। आरोप था कि सप्ताहभर क्षेत्र में बिजली नहीं होने के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया। जबकि, क्षेत्रीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सीओ ने मौके पर मोबाइल से बिजली विभाग के अभियंताओं से वार्ता की। शीघ्र खराबी दूर कर बिजली आपूर्ति सामान्य करने का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए और लौट गए।
बजली व्यवस्था को लेकर उत्तेजित नगरवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले 24 घंटे में मात्र चार से छह घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। लोगों ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में दीपक तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। तहसील क्षेत्र की बिजली से जहां पूरा देश रोशन होता है। वहीं, स्थानीय लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। जब रिहंद जल विद्युत गृह समेत तमाम ताप विद्युत गृह की स्थापना तहसील क्षेत्र में हुई थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने इस क्षेत्र को बिजली कटौती से मुक्त रखने की घोषणा की थी। मगर समय के साथ सब कुछ बदलता चला गया। आज स्थिति और बिगड़ गई है। आक्रोशित लोगाें ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। जाते-जाते लोगों ने चेतावनी दी कि शीघ्र बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो नगर बंदी के साथ-साथ रीवां-रांची राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। सीओ ने बताया कि बिजली विभाग के अभियंता ने 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति सामान्य करने को कहा है।