अनपरा। ऊर्जांचल में लंबे समय से रेल सुविधाओं के लिए की मांगों एवं आंदोलनों पर रेलवे ने गंभीरता दिखाई है। इस संबंध में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद ने बिंदुवार आख्या प्रेषित की है। जिसमें जनहित के साथ ही राजस्व के लिए भी वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी को शक्तिनगर से चलाया जाना हितकर होने की बात कही गई है।
बता दें कि विगत 18 अप्रैल को शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर आए डीआरएम धनबाद को कांग्रेसी नेता पंकज मिश्र तथा एनटीपीसी मजदूर संघ की ओर से 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। डीआरएम सुधीर कुमार ने इन मांगों को जायज मानते हुए इस पर तत्काल निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। इन 11 सूत्रीय मांग पत्र पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद ने 9 मई को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर को अपनी आख्या भेजी।
जिसकी कापी कांग्रेसी नेता पंकज मिश्र तथा एनटीपीसी मजदूर संघ के नंदलान गौड़ को भी भेजी गई। रेलवे ने सुझाव दिया कि छह बोगियों की एक ट्रेन शक्तिनगर से चलाकर करैला जंक्शन पर इसे सिंगरौली से आ रही इंटरसिटी में जोड़कर ऊर्जांचलवासियों को सीधे वाराणसी तक की यात्रा सुगम कराई जा सक ती है। मंडल रेलप्रंबधन धनबाद ने इसे तत्काल शुरू कराने के लिए एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय हाजीपुर को प्रेषित की है। इसके अलावा मिर्चाधूरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक को खोलने के लिए भी रेलवे ने सक्षम अधिकारी से संस्तुति मांगी है। अनपरा, शक्तिनगर तथा कृष्णशिला रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म शेड एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के मुंबई तक विस्तार के बारे में कहा गया कि रेलवे इसके लिए गंभीर है लेकिन अगली बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर दो का नब्बे फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।