रेणुकूट। हिण्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट द्वारा म्योरपुर में संचालित आदित्य बिड़ला रुरल टेकभनोलाजी पार्क के सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में लोगों को व्यक्तित्व विकास और क्षमता विकास के बारे में बताया गया। कार्यशाला के आयोजन में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास संस्थान के सीओओ दिनेश कोहली के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण विकास विभाग के महाप्रबंधक तेज बहादुर माथुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यशाला में दुद्धी तहसील के बभनी, दुद्धी एवं म्योरपुर विकास खंडों के विभिन्न गांवों में संचालित स्वयं सहायता समूहों के 38 महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ उनकी क्षमता का विकास के गुर सिखाए गए। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक संजय रुंथला ने विभिन्न आकर्षक खेलों, दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से जानकारी दी गई।