रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवापार्क स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का गोदाम परिसर ट्रक के धक्के से गिर गया। इसकी चपेट में आने से पिता-पुत्री घायल हो गए। पड़ोसियों की मदद से दोनों को हिण्डाल्को चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है।
शिवा पार्क स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम परिसर के समीप सोमवार की सुबह एल्युमिनियम लदे ट्रक को चालक आगे-पीछे कर रहा था। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित हो गई और ट्रक का पिछला हिस्सा गोदाम परिसर की बाउंड्री से टकरा गया, जिससे बाउंड्री से सटी तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान झोेपड़ी में बैठे सुरेश प्रसाद जायसवाल और उसकी पुत्री निशा (12) मलबे में दब गए। बाउंड्री गिरने की तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और मलबे में दबे पिता-पुत्री को निकाल कर इलाज के लिए हिण्डाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया। सुरेश को हाथ पैर में हल्की चोटें आई हैं, वहीं निशा की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरेश प्रसाद की टीवी, कूलर, सिलाई मशीन, मोटर साइकिल आदि मलबे में दबकर बर्बाद हो गए। जिससे हजारों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान ट्रक चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।