डाला (संवाददाता)। स्थानीय बाजार में होटल में काम करने वाला युवक सोमवार की भोर में होटल की छत से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। होटल मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गढ़वा (झारखंड) निवासी विजय कुमार खरवार (21) पुत्र नंद बिहारी डाला बाजार स्थित एक होटल पर रहकर काम करता था। रविवार की रात खाना खाने के बाद विजय होटल की छत पर सोने चला गया। सोमवार की अल सुबह उसकी नींद खुली तथा अलसाये हाल में वह छत से उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पैर फिसलने से वह नीचे आ गया तथा उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।