ओबरा (संवाददाता)। अत्यधिक बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को चोपन रोड पर पीसीएल विभाग के अधिशासी अभियंता का पुतला फूंक आक्रोश जताया। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी का आरोप लगाया।
पीसीएल विभाग द्वारा दिन-रात में कभी भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रामफेर मौर्या ने कहा कि पीसीएल विभाग के मनमानी कार्य प्रणाली के कारण आए दिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शिकायत करने के उपरांत भी गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया जाता है। पूरी-पूरी रात कटौती होने से भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। पीसीएल विभाग के कार्य प्रणाली कब सुधरेगी, इसको लेकर सभी में चिंता बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि छोटा फाल्ट हो जाने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी यह कह कर टालते हैं कि बन जाएगा। लेकिन यह समस्या धरी की धरी रह जाती है। इतना ही नहीं पीसीएल विभाग के अधिकारियों द्वारा हीला हवाली के कारण लोगों को बिजली कटौती जैसी समस्याआें से जूझना पड़ रहा है। श्री मौर्या ने कहा कि विभाग मनमानी रवैया छोड़ बिजली को लेकर गंभीर नहीं हुआ तो कटौती को लेकर बड़े पैमाने पर चक्का जाम किया जाएगा। निवर्तमान सभासद मिथिलेश अग्रहरि ने कहा कि पीसीएल विभाग के मनमानी कार्य प्रणाली का नतीजा है कि आए दिन बिजली कटौती हो रही है। घंटाें घंटों तक बिजली के लिए लोगाें को तरसना पड़ रहा है। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी विभाग धुआंधार कटौती करने से बाज नहीं आ रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली न होने से घर के छोटे बच्चें के अलावा बड़े-बुजुर्ग भी बिलबिला जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो शीघ्र ही चक्का जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जेई, एसडीओ व अधिशासी अभियंता बिजली कटौती जैसी समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कटौती प्रतिदिन जारी है। पुतला फूंकने वालों में रमाशंकर द्विवेदी, कृष्णानंद पटेल, मोहम्मद इमरान, मनोज चौहान, अरुण चौरसिया, मोहम्मद हामिद, रिंकू पासवान, कृष्णानंद गुप्ता, विकास आदि शामिल रहे।