अनपरा। शनिवार को स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित राजकिशन बस्ती के पास रेलवे ट्रैक के ठीक बगल में स्थित कोयला चोरी के अड्डे को देख पुलिस दंग रह गई।
कोयला खदानों से विभिन्न विद्युत गृहों को जाने वाली रेलवे ट्रैक से कोयला उतार कर हाइड्रोलिक लगे ट्रैक्टर से लोड करने के बाद उन ट्रैक्टरों से ट्रक में लोड कर दिया जाता था। हाइड्रोलिक ट्रैक्टर से कोयला ट्रक पर लोड करने के बाद ट्रैक्टर को सुरंग नुमा स्थान में छिपा दिया जाता था। सूत्र बताते है कि खड़िया परियोजना से डीओ प्राप्त कर कोयला चोर उक्त कोयले को बिक्री के लिए मंडी रवाना कर देते थे। यहीं नहीं चोरी को अंजाम देते वक्त पहाड़ी पर वाच टावर से दो लोग पुलिस अथवा अन्य जांच एजेंसियों को देखते रहते थे। थानाध्यक्ष को हमराहियों साथ आते देख साथियों सहित कोयला चोर फरार हो गये। इस संबंध में शक्तिनगर के एसओ पंकज यादव का कहना है कि कोयला चोरों को फिर से पनपने नहीं दिया जाएगा। जिस भी पुलिस कर्मी की भूमिका संलिप्त पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई होगी।
अनपरा। शनिवार को स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित राजकिशन बस्ती के पास रेलवे ट्रैक के ठीक बगल में स्थित कोयला चोरी के अड्डे को देख पुलिस दंग रह गई।
कोयला खदानों से विभिन्न विद्युत गृहों को जाने वाली रेलवे ट्रैक से कोयला उतार कर हाइड्रोलिक लगे ट्रैक्टर से लोड करने के बाद उन ट्रैक्टरों से ट्रक में लोड कर दिया जाता था। हाइड्रोलिक ट्रैक्टर से कोयला ट्रक पर लोड करने के बाद ट्रैक्टर को सुरंग नुमा स्थान में छिपा दिया जाता था। सूत्र बताते है कि खड़िया परियोजना से डीओ प्राप्त कर कोयला चोर उक्त कोयले को बिक्री के लिए मंडी रवाना कर देते थे। यहीं नहीं चोरी को अंजाम देते वक्त पहाड़ी पर वाच टावर से दो लोग पुलिस अथवा अन्य जांच एजेंसियों को देखते रहते थे। थानाध्यक्ष को हमराहियों साथ आते देख साथियों सहित कोयला चोर फरार हो गये। इस संबंध में शक्तिनगर के एसओ पंकज यादव का कहना है कि कोयला चोरों को फिर से पनपने नहीं दिया जाएगा। जिस भी पुलिस कर्मी की भूमिका संलिप्त पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई होगी।