पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सोनभद्र। स्नातक निर्वाचन में दुद्धी बूथ 68.18 मतों के साथ सबसे अव्वल रहा। वहीं अनपरा स्थित बूथ पर सबसे कम 20.05 प्रतिशत मत पड़े। इसी तरह शिक्षक निर्वाचन में घोरावल बूथ पर सबसे अधिक 89.72 फीसदी मतदान हुआ। जबकि बीना बूथ पर सबसे कम महज 49.30 प्रतिशत शिक्षक वोटरों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
दिलचस्प बात यह रही कि जिला मुख्यालय (राबर्ट्सगंज) जिसे अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए थी, वहां मतदान का प्रतिशत शिक्षक निर्वाचन में तो 70.80 रहा लेकिन स्नातक निर्वाचन में यहां बूथ नंबर 151 पर मतदान का प्रतिशत महज 34.95 तक ही पहुंच सका। जबकि यहां हर प्रत्याशी की ओर से मेहनत तो की ही गई थी उनके प्रतिनिधि भी खूब सक्रियता दिखाते दिखे। बावजूद जिस तरह की उदासीनता देखने को मिली है, उसने लोस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहने को लेकर सशंकित करना शुरू कर दिया है।
सोनभद्र। स्नातक निर्वाचन में दुद्धी बूथ 68.18 मतों के साथ सबसे अव्वल रहा। वहीं अनपरा स्थित बूथ पर सबसे कम 20.05 प्रतिशत मत पड़े। इसी तरह शिक्षक निर्वाचन में घोरावल बूथ पर सबसे अधिक 89.72 फीसदी मतदान हुआ। जबकि बीना बूथ पर सबसे कम महज 49.30 प्रतिशत शिक्षक वोटरों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
दिलचस्प बात यह रही कि जिला मुख्यालय (राबर्ट्सगंज) जिसे अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए थी, वहां मतदान का प्रतिशत शिक्षक निर्वाचन में तो 70.80 रहा लेकिन स्नातक निर्वाचन में यहां बूथ नंबर 151 पर मतदान का प्रतिशत महज 34.95 तक ही पहुंच सका। जबकि यहां हर प्रत्याशी की ओर से मेहनत तो की ही गई थी उनके प्रतिनिधि भी खूब सक्रियता दिखाते दिखे। बावजूद जिस तरह की उदासीनता देखने को मिली है, उसने लोस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहने को लेकर सशंकित करना शुरू कर दिया है।