{"_id":"63-102087","slug":"Sonbhadra-102087-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092b\u094c\u0930\u0928 \u092c\u0902\u0926 \u0939\u094b \u092e\u0928\u092e\u093e\u0928\u0940 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0915\u091f\u094c\u0924\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
फौरन बंद हो मनमानी बिजली कटौती
Sonbhadra
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सोनभद्र। मनमानी बिजली कटौती से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। विरोध में नारेबाजी की और रात्रि कटौती के साथ ही अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। आपूर्ति में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
अधिीक्षध अभियंता कार्यालय पर हुई सभा के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि सपा की सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। शहर और गांव में भीषण बिजली कटौती की जा रही है। वहीं प्रदेश में सपा के बडे़ नेताओं के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। लगातार कटौती यदि बंद नहीं हुई तो बिजली विभाग के बडे़ अधिकारियों को जिले की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा। कहा कि यहां के सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि जनता को बिजली कटौती से निजात दिलाने की पहल नही कर रहे हैं। रघुराज पासी और संतोष पांडेय ने कहा कि बार-बार आंदोलन के बाद भी बिजली कटौती बंद नहीं हो रही। गांवों में बिजली की आपूर्ति कब बहाल होती है, इसका पता ही लोगों को नहीं चल पा रहा है। मनीष अग्रहरि और अंकुर कश्यप ने कहा कि आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। कहा कि नगर में दो मोबाइल ट्रांसफार्मर हैं, जिसमें एक मोबाइल ट्रांसफार्मर पिछले कई माह से खराब पड़ा हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमेश चौबे और श्याम दूबे ने चेताया कि यदि कटौती बंद नहीं हुई तो अधिकारियों को उनके कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा। घेराव करने वालों में नितीश पांडेय, कृपाशंकर चौहान, चिंगन, विनोद सोनी, प्रशांत सोनी, विपीन श्रीवास्तव, नितेश चौबे, गोतम, राजन, आनंद चौबे, छोटू पांडेय, सोनू, मोहित, पप्पू चौबे, संगम पांडेय, मनीष जायसवाल आदि मौजूद थे।
सोनभद्र। मनमानी बिजली कटौती से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। विरोध में नारेबाजी की और रात्रि कटौती के साथ ही अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। आपूर्ति में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
अधिीक्षध अभियंता कार्यालय पर हुई सभा के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि सपा की सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। शहर और गांव में भीषण बिजली कटौती की जा रही है। वहीं प्रदेश में सपा के बडे़ नेताओं के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। लगातार कटौती यदि बंद नहीं हुई तो बिजली विभाग के बडे़ अधिकारियों को जिले की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा। कहा कि यहां के सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि जनता को बिजली कटौती से निजात दिलाने की पहल नही कर रहे हैं। रघुराज पासी और संतोष पांडेय ने कहा कि बार-बार आंदोलन के बाद भी बिजली कटौती बंद नहीं हो रही। गांवों में बिजली की आपूर्ति कब बहाल होती है, इसका पता ही लोगों को नहीं चल पा रहा है। मनीष अग्रहरि और अंकुर कश्यप ने कहा कि आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। कहा कि नगर में दो मोबाइल ट्रांसफार्मर हैं, जिसमें एक मोबाइल ट्रांसफार्मर पिछले कई माह से खराब पड़ा हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमेश चौबे और श्याम दूबे ने चेताया कि यदि कटौती बंद नहीं हुई तो अधिकारियों को उनके कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा। घेराव करने वालों में नितीश पांडेय, कृपाशंकर चौहान, चिंगन, विनोद सोनी, प्रशांत सोनी, विपीन श्रीवास्तव, नितेश चौबे, गोतम, राजन, आनंद चौबे, छोटू पांडेय, सोनू, मोहित, पप्पू चौबे, संगम पांडेय, मनीष जायसवाल आदि मौजूद थे।