सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका पावर सब स्टेशन के पास रविवार की सुबह रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को चालक समेत पकड़ लिया है।
सहिजन गांव निवासी श्यामलाल पुत्र देवी प्रसाद गांव के ही गोविंद पटेल (32) पुत्र अनंत पटेल के साथ साइकिल से जिला अस्पताल जा रहा था। गोविंद दो दिन से बुखार और खासी से परेशान था। दोनों छपका सब स्टेशन के पास सड़क के किनारे पटरी पर साइकिल खड़ी कर किसी से बात करने लगे। उसी दौरान चोपन की ओर से आ रही रोडवेज बस ने आगे जा रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों युवकों को रौंद दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार शुरू होते ही श्यामलाल की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। गोविंद के सिर में भी गंभीर चोट लगी है और पैर टूट गया है। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने गोविंद को वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार वाले उसका जिला अस्पताल में ही उपचार करा रहे हैं। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाल डीपी शुक्ला हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हाल जाना। कोतवाल ने बताया कि युवकों को धक्का मारने वाली रोडवेज बस सहित चालक को पकड़ लिया गया है। बस मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दी गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृत और घायल युवकों के परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका पावर सब स्टेशन के पास रविवार की सुबह रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को चालक समेत पकड़ लिया है।
सहिजन गांव निवासी श्यामलाल पुत्र देवी प्रसाद गांव के ही गोविंद पटेल (32) पुत्र अनंत पटेल के साथ साइकिल से जिला अस्पताल जा रहा था। गोविंद दो दिन से बुखार और खासी से परेशान था। दोनों छपका सब स्टेशन के पास सड़क के किनारे पटरी पर साइकिल खड़ी कर किसी से बात करने लगे। उसी दौरान चोपन की ओर से आ रही रोडवेज बस ने आगे जा रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों युवकों को रौंद दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार शुरू होते ही श्यामलाल की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। गोविंद के सिर में भी गंभीर चोट लगी है और पैर टूट गया है। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने गोविंद को वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार वाले उसका जिला अस्पताल में ही उपचार करा रहे हैं। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाल डीपी शुक्ला हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हाल जाना। कोतवाल ने बताया कि युवकों को धक्का मारने वाली रोडवेज बस सहित चालक को पकड़ लिया गया है। बस मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दी गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृत और घायल युवकों के परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।