शहर के सरोजनी वाटिका के पास बुधवार दोपहर एक छात्रा को घेरकर बाइक सवार कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। इसी बीच छात्रा पक्ष के लोग भी पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान उधर, से गुजर रहीं एक प्रशासनिक अफसर की पत्नी ने गाड़ी रोक अपने गनर से मामले को शांत कराया।
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है। शहर के सरोजनी वाटिका के पास एक छात्रा निकल रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
वह नजरअंदाज कर आगे बढ़ गई तो कुछ दूर जाकर बाइक सवार युवकों ने फिर से छींटाकशी शुरू कर दी। इस दौरान छात्रा पक्ष के युवक भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में सरेआम मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक प्रशासनिक अफसर की पत्नी उधर से गुजर रही थीं।
उन्होंने गाड़ी रोकवा दी और अपने गनर को झगड़ा शांत करने को भेजा। इसी बीच खबर पाकर कोतवाली से भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। पुलिस को आता देखकर झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोग भाग निकले। छात्रा ने कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला का कहना है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।