टीएसी करेगी जिला पंचायत के कार्यों की जांच
सीतापुर। जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच (टीएसी) टेक्निकल ऑडिट समिति करेगी। यह जांच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता व उनके प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता द्वारा कराए गए एक अरब 16 करोड़ रुपये के कार्यों की होगी। विधानसभा में यह मामला उठाए जाने पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस घोटाले की जांच टीएसी से कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह जांच आयुक्त लखनऊ मंडल अनिल गर्ग की निगरानी में कराने की बात कही।
जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2014-2017 तक के कार्यों की जांच को लेकर विधायक ज्ञान तिवारी ने सदन के समक्ष मामला रखा, जिसमें कहा कि जिला पंचायत ने शासनादेशों के खिलाफ गांवों के अंदर फर्जी विकास कार्य कराए। इस पर विधानसभा में पंचायती राज मंत्री ने पूरे घोटाले की टीएसी से जांच कराने की बात कही।