पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सीतापुर। बेसिक शिक्षा में शिक्षक भर्ती के लिए मांगे गए आवेदनाें के आधार पर मंगलवार शाम जिले की कट ऑफ जारी कर दी गई। मेरिट के आधार पर 7674 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। चार फरवरी से डायट में काउंसलिंग शुरू होगी।
प्रदेश में सीतापुर जनपद में सबसे ज्यादा 6400 सीटें हैं। विभाग द्वारा निर्गत कट ऑफ के अनुसार सामान्य वर्ग के 3200 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं, इनमें 70.43 कट ऑफ के अभ्यर्थी पांच फरवरी को व 69.17 कट ऑफ के अभ्यर्थी छह फरवरी को बुलाए गए हैं। एससी वर्ग के 1344 एवं एसटी के 128 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सात फरवरी को होगी। 1728 ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के 1344 एवं अनुसूचित जनजाति 128 सीटें हैं। ओबीसी के 1728 अभ्यर्थियों की आठ फरवरी को काउंसलिंग होगी। इनके अलावा विशेष वर्ग की तय सीटों पर तीन गुना के आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इनकी काउंसलिंग चार को होगी।
सीतापुर। बेसिक शिक्षा में शिक्षक भर्ती के लिए मांगे गए आवेदनाें के आधार पर मंगलवार शाम जिले की कट ऑफ जारी कर दी गई। मेरिट के आधार पर 7674 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। चार फरवरी से डायट में काउंसलिंग शुरू होगी।
प्रदेश में सीतापुर जनपद में सबसे ज्यादा 6400 सीटें हैं। विभाग द्वारा निर्गत कट ऑफ के अनुसार सामान्य वर्ग के 3200 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं, इनमें 70.43 कट ऑफ के अभ्यर्थी पांच फरवरी को व 69.17 कट ऑफ के अभ्यर्थी छह फरवरी को बुलाए गए हैं। एससी वर्ग के 1344 एवं एसटी के 128 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सात फरवरी को होगी। 1728 ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के 1344 एवं अनुसूचित जनजाति 128 सीटें हैं। ओबीसी के 1728 अभ्यर्थियों की आठ फरवरी को काउंसलिंग होगी। इनके अलावा विशेष वर्ग की तय सीटों पर तीन गुना के आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इनकी काउंसलिंग चार को होगी।