बोर्ड परीक्षा देने जाने में हो दिक्कत तो करें कॉल
परमजीत सिंह ने छह बाइक और दो मैजिक को रखा है रिजर्व
अमर उजाला ब्यूरो
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। तहसील क्षेत्र के किसी विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र पर जाने के लिए अगर कोई साधन नहीं मिल रहा है या उनकी बाइक खराब हो गई है। तो वह 9839326335 पर कॉल कर उनकी मदद ले सकते हैं। यह पहल डुमरियागंज स्थित श्री गुरुनानक एकेडमी के प्रबंधक परमजीत सिंह भाटिया ने शुरू की है। अभी तक जहां लोग एक-दूसरे को लिफ्ट देकर उनके मंजिल तक पहुंचाने को लेकर कतराते हैं, वहीं, परमजीत ने अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर उसे एक हेल्पलाइन के तौर पर पेश किया है। परमजीत का कहना है कि वह अपने स्कूल के स्टॉफ की एक टीम बनाकर परीक्षार्थियों की मदद करने की पहल शुरू की है। करीब छह बाइक के साथ ही उन्होंने अपने स्कूल की दो चार पहिया वाहन परीक्षार्थियों की मदद के लिए रिजर्व रखी है। उनका कहना है कि किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा न छूटने पाए इसको लेकर यह पहल की गई है।