पुलिस फिर से तैयार करेगी संवेदनशील गांवों की सूची
सिद्धार्थनगर। पंचायत चुनाव में पुलिस अति संवेदनशील और संवेदनशील गांवों का नाम हटाएगी, जहां कई वर्षों से चुनाव में विवाद नहीं हुआ है। वहीं चुनावी रंजिश में जहां मारपीट की घटनाएं हुई हैं उन्हें सूची में डाला जाएगा। जल्द ही सूची बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।
ऐसा माना जाता है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पंचायत चुनाव अधिक संवेदनशील होता है। इस चुनाव में पार्टीबंदी के चक्कर में दो गुटों में विवाद होने की अधिक आशंका रहती है। साथ ही मतदान के दौरान माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है। ऐसे में पुलिस की ओर से पहले से ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांव को चिह्नित किया जाता है। वहां पर मतदान के समय अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था रहती है, ताकि निष्पक्ष और सकुशल मतदान को संपन्न कराया जा सके। मगर सूची में कुछ ऐसे गांव हैं जो लंबे समय से अति संवेदनशील और संवेदनशील घोषित हैं और वहां पर पिछले कई चुनाव से कोई विवाद नहीं हुआ है। मगर वह धब्बा लिए घूम रहे हैं कि विवादित गांव है। अब इस प्रकार के गांवों का धब्बा धुलने वाला है। एसपी रामअभिलाष त्रिपाठी ने बताया के चुनाव से संबंधित विभागीय तैयारी चल रही है। शासन के मंशा के अनुरूप कार्य संपन्न कराया जाएगा।