इटवा। खुनियांव ब्लाक में चल रहे कलवारी स्पोर्टिंग क्लब के निर्देशन में वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को महुआ और मटेहना के बीच हुआ। महुआ की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मटेहना की टीम को 3-2 से हराया। इस दौरान विजेता टीम को 1100 तथा उपविजेता टीम को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
खुनियांव ब्लाक में चल रहे स्पोर्टिंग क्लब के निर्देशन में वॉलीबाल प्रतियोगिता में महुआ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। महुआ टीम की तरफ से खिलाड़ियाें ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में मटेहना टीम के खिलाफ दो गोल किए। दूसरे राउंड में मटेहना की टीम ने वापसी करते हुए महुआ टीम के खिलाफ दो गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दो गोल के बाद दोनों की टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो गया। इसी बीच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महुआ टीम के खिलाड़ी अख्तर ने एक गोल करके अपनी टीम को विजयी बनाया। शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर महुआ टीम के खिलाड़ी अख्तर को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर पूरे सिरीज में आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मटेहना टीम के खिलाड़ी रमजान को मैन आफ द सिरीज से नवाजा गया। इस दौरान विजेता टीम को कलवारी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष और ग्रामप्रधान आज्ञाराम वर्मा की तरफ से जीते हुए खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप घड़ी दिए गए। इस दौरान स्पोर्टिंग क्लब के संयोजक मेहताब आलम, अब्दुल कादिर, मो. उमर, बादशाह, इश्तखार आदि लोग मौजूद रहे।
इटवा। खुनियांव ब्लाक में चल रहे कलवारी स्पोर्टिंग क्लब के निर्देशन में वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को महुआ और मटेहना के बीच हुआ। महुआ की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मटेहना की टीम को 3-2 से हराया। इस दौरान विजेता टीम को 1100 तथा उपविजेता टीम को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
खुनियांव ब्लाक में चल रहे स्पोर्टिंग क्लब के निर्देशन में वॉलीबाल प्रतियोगिता में महुआ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। महुआ टीम की तरफ से खिलाड़ियाें ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में मटेहना टीम के खिलाफ दो गोल किए। दूसरे राउंड में मटेहना की टीम ने वापसी करते हुए महुआ टीम के खिलाफ दो गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दो गोल के बाद दोनों की टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो गया। इसी बीच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महुआ टीम के खिलाड़ी अख्तर ने एक गोल करके अपनी टीम को विजयी बनाया। शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर महुआ टीम के खिलाड़ी अख्तर को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर पूरे सिरीज में आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मटेहना टीम के खिलाड़ी रमजान को मैन आफ द सिरीज से नवाजा गया। इस दौरान विजेता टीम को कलवारी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष और ग्रामप्रधान आज्ञाराम वर्मा की तरफ से जीते हुए खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप घड़ी दिए गए। इस दौरान स्पोर्टिंग क्लब के संयोजक मेहताब आलम, अब्दुल कादिर, मो. उमर, बादशाह, इश्तखार आदि लोग मौजूद रहे।