{"_id":"46654","slug":"Siddhartha-nagar-46654-71","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093f\u092a\u093e\u0939\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u0936\u093f\u0915\u093e\u092f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सिपाहियों की शिकायत
Siddhartha nagar
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बांसी। कोतवाली बांसी में नागरिकों को अपमानित किए जाने के विरोध में कसबे के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को संबोधित एक पत्रक एसडीएम को सौंपा। पत्रक में नागरिकों ने कहा कि नौ अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे आजादनगर वार्ड निवासी ऋ षि श्रीवास्तव अपने एक करीबी मित्र को छोड़ने इंदिरा नगर जा रहे थे। जब वह पुरानी कचहरी पर पहुंचे तो वहां नशे की हालत में दो सिपाहियों ने उनके मित्र अयूब को बुलाकर अपमानित किया। पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय पांडेय, विजय पाल, शमीम अहमद, अभिनय राय, मुस्ताक अहमद, धर्मेंद्र कुमार, रामबाबू, राकेश वर्मा, चंदन सागर, बबलू तिवारी, जगदंबा मिश्र, माहताब अहमद, नेहाल खान, दुर्गेश, दीपक श्रीवास्तव, कन्हैया, जाकिर आदि शामिल थे।
बांसी। कोतवाली बांसी में नागरिकों को अपमानित किए जाने के विरोध में कसबे के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को संबोधित एक पत्रक एसडीएम को सौंपा। पत्रक में नागरिकों ने कहा कि नौ अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे आजादनगर वार्ड निवासी ऋ षि श्रीवास्तव अपने एक करीबी मित्र को छोड़ने इंदिरा नगर जा रहे थे। जब वह पुरानी कचहरी पर पहुंचे तो वहां नशे की हालत में दो सिपाहियों ने उनके मित्र अयूब को बुलाकर अपमानित किया। पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय पांडेय, विजय पाल, शमीम अहमद, अभिनय राय, मुस्ताक अहमद, धर्मेंद्र कुमार, रामबाबू, राकेश वर्मा, चंदन सागर, बबलू तिवारी, जगदंबा मिश्र, माहताब अहमद, नेहाल खान, दुर्गेश, दीपक श्रीवास्तव, कन्हैया, जाकिर आदि शामिल थे।