{"_id":"596f9b814f1c1b834a8b4568","slug":"171500486529-siddharthnagar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u092c \u091c\u093f\u0932\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u0940 \u092c\u0948\u0920\u0947\u0902\u0917\u0947 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0935\u093f\u092d\u093e\u0917 \u0915\u0947 \u090f\u0938\u0908","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अब जिले में ही बैठेंगे बिजली विभाग के एसई
Updated Wed, 19 Jul 2017 11:18 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सिद्धार्थनगर। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अब जिलास्तर पर ही मौजूद होंगे। उनका कार्यालय बेलहिया तिराहे के पास स्थापित हो गया है। बुधवार को मुख्य अभियंता सीपी गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। बता दें कि अब तक जिले में एक्सईएन का ही कार्यालय मौजूद था। अधीक्षण अभियंता बस्ती में बैठते थे। उद्घाटन के दौरान मुख्य अभियंता ने बताया कि निशुल्क कनेक्शन वितरण के लिए 23 जुलाई को नौगढ़, उसका, बांसी, शोहरतगढ़ व बढनी में मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को मीटर लगाकर विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। निशुल्क कनेक्शन लेने के लिए संबंधित व्यक्ति की वार्षिक आय 25 हजार से कम या अंत्योदय कार्डधारक होना अनिवार्य है। शहर में जहां विद्युतीकरण नहीं है वहां तीन लोगों के कनेक्शन लेने पर एक विद्युत पोल विभाग की ओर से दिया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एके राय, एक्सईएन विवेक कुमार सिंह, एसके ओझा, हरिश्चंद्र राम, एसडीओ अखिलेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, दीपक सिंह, रितेष प्रसाद आदि मौजूद रहे।
---
सिद्धार्थनगर। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अब जिलास्तर पर ही मौजूद होंगे। उनका कार्यालय बेलहिया तिराहे के पास स्थापित हो गया है। बुधवार को मुख्य अभियंता सीपी गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया। बता दें कि अब तक जिले में एक्सईएन का ही कार्यालय मौजूद था। अधीक्षण अभियंता बस्ती में बैठते थे। उद्घाटन के दौरान मुख्य अभियंता ने बताया कि निशुल्क कनेक्शन वितरण के लिए 23 जुलाई को नौगढ़, उसका, बांसी, शोहरतगढ़ व बढनी में मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को मीटर लगाकर विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। निशुल्क कनेक्शन लेने के लिए संबंधित व्यक्ति की वार्षिक आय 25 हजार से कम या अंत्योदय कार्डधारक होना अनिवार्य है। शहर में जहां विद्युतीकरण नहीं है वहां तीन लोगों के कनेक्शन लेने पर एक विद्युत पोल विभाग की ओर से दिया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एके राय, एक्सईएन विवेक कुमार सिंह, एसके ओझा, हरिश्चंद्र राम, एसडीओ अखिलेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, दीपक सिंह, रितेष प्रसाद आदि मौजूद रहे।
---