{"_id":"596e3c154f1c1bd07a8b46a0","slug":"11500396565-siddharthnagar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092d\u0940\u0937\u0923 \u0917\u0930\u094d\u092e\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0915\u091f\u094c\u0924\u0940 \u0938\u0947 \u0932\u094b\u0917 \u0939\u0932\u0915\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग हलकान
Updated Tue, 18 Jul 2017 10:19 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी पर असंतोष जताया। जुलूस निकालकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन और विभाग जिम्मेदार होगा।
अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नीबीदोहनी गांव के प्रधान पुत्र अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भारत माता चौक से जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए लोग विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व कर रहे अभय प्रताप ने कहा कि शासन ने तहसील मुख्यालय पर 18-20 व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान जारी किया है। विद्युत उपकेंद्र परसिया से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति का हाल बुरा है। प्राइवेट एसएचओ ओवरलोड के कारण फाल्ट का बहाना बनाकर बिजली काट देते हैं। एसएचओ का सीयूजी नंबर बंद रहता है। भीषण गर्मी से उबल रही जनता की समस्या स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखाई दे रही है। अब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुजीत अग्रहरी, बनवारी गुप्ता, अनूप कसौधन, मनोज वर्मा, अनुज कश्यप, सुरेश कुमार गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, दीपक कुमार, पशुपति रौनीयार, संजय कुमार वर्मा, रवि उमर, मधुप कुमार वर्मा, सर्वेश वर्मा, रामदेव अग्रहरी आदि शामिल रहे।
लोटन में नहीं सुधर रही बिजली व्यवस्था
लोटन। पांच दिनों से जारी उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोटन विकास क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को बेचैन कर दिया है। दिनभर धूप में जलने के बाद उन्हें सुकून की नींद भी नसीब नहीं हो रही। दुकानदार प्रेमचंद मोदनवाल, कपड़ा व्यापारी मु. जलाल, बर्तन व्यापारी दुर्बल प्रसाद आदि ने बताया कि पहले बाजारों में काफी भीड़ रहती थी, लेकिन तेज धूप व उमस के कारण बाजार फीका पड़ गया है। एक ओर जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, वहीं बिजली की अघोषित कटौती से परेशानी और भी बढ़ गई है।
शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी पर असंतोष जताया। जुलूस निकालकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन और विभाग जिम्मेदार होगा।
अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नीबीदोहनी गांव के प्रधान पुत्र अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भारत माता चौक से जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए लोग विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व कर रहे अभय प्रताप ने कहा कि शासन ने तहसील मुख्यालय पर 18-20 व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान जारी किया है। विद्युत उपकेंद्र परसिया से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति का हाल बुरा है। प्राइवेट एसएचओ ओवरलोड के कारण फाल्ट का बहाना बनाकर बिजली काट देते हैं। एसएचओ का सीयूजी नंबर बंद रहता है। भीषण गर्मी से उबल रही जनता की समस्या स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखाई दे रही है। अब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुजीत अग्रहरी, बनवारी गुप्ता, अनूप कसौधन, मनोज वर्मा, अनुज कश्यप, सुरेश कुमार गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, दीपक कुमार, पशुपति रौनीयार, संजय कुमार वर्मा, रवि उमर, मधुप कुमार वर्मा, सर्वेश वर्मा, रामदेव अग्रहरी आदि शामिल रहे।
लोटन में नहीं सुधर रही बिजली व्यवस्था
लोटन। पांच दिनों से जारी उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोटन विकास क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को बेचैन कर दिया है। दिनभर धूप में जलने के बाद उन्हें सुकून की नींद भी नसीब नहीं हो रही। दुकानदार प्रेमचंद मोदनवाल, कपड़ा व्यापारी मु. जलाल, बर्तन व्यापारी दुर्बल प्रसाद आदि ने बताया कि पहले बाजारों में काफी भीड़ रहती थी, लेकिन तेज धूप व उमस के कारण बाजार फीका पड़ गया है। एक ओर जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, वहीं बिजली की अघोषित कटौती से परेशानी और भी बढ़ गई है।