थानाभवन (शामली)। शुगर मिल के लिए इस साल अच्छी खबर है। इस मौसम में गन्ने की रिकवरी में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे मिल प्रबंधन खुश नजर आ रहा है। उधर, मिल में गन्ने की आवक बढ़ने से अब तक तीन लाख 58 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। साथ ही गन्ना समिति की ओर से आठ नवंबर तक तीस हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया गया है।
शुगर मिल के जीएम केन लेखपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गन्ने की रिकवरी प्रति कुंतल पर 10.01 फीसदी की रही, जबकि ओवरऑल रिकवरी 9.86 फीसदी की चल रही थी। पिछले साल इन दिनों की रिकवरी 9.35 फीसदी रही थी और ओवरऑल रिकवरी भी 9.35 फीसदी रही थी। बताया कि इस साल की रिकवरी 0.66 फीसद और ओवरऑल रिकवरी 0.51 फीसदी ज्यादा है।
बताया कि अब शुगर मिल की मशीन भी सुचारु रूप से संचालित हो रही है और किसानों की ओर से लगातार मिल में गन्ना लाया जा रहा है। इस कारण पिछले तीन दिनों से मिल को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ी। आने वाले दिनों में शुगर मिल में गन्ने की आवक और बढ़ेगी। उधर, गन्ना समिति के सचिव भास्कर सिंह रघुवंशी ने बताया कि 31 अक्तूबर से पांच नवंबर तक के लिए समिति की ओर से दो लाख 52 हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया था। इसके बाद छह और सात नवंबर के लिए समिति की ओर से तीस हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया गया है।
78 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई
जीएम केन लेखपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात तक मिल में दो लाख 80 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर दी गई थी। इसके बाद मंगलवार को शाम छह बजे तक कुल 78 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मिल की पेराई क्षमता और बढ़ जाएगी।
थानाभवन (शामली)। शुगर मिल के लिए इस साल अच्छी खबर है। इस मौसम में गन्ने की रिकवरी में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे मिल प्रबंधन खुश नजर आ रहा है। उधर, मिल में गन्ने की आवक बढ़ने से अब तक तीन लाख 58 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। साथ ही गन्ना समिति की ओर से आठ नवंबर तक तीस हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया गया है।
शुगर मिल के जीएम केन लेखपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गन्ने की रिकवरी प्रति कुंतल पर 10.01 फीसदी की रही, जबकि ओवरऑल रिकवरी 9.86 फीसदी की चल रही थी। पिछले साल इन दिनों की रिकवरी 9.35 फीसदी रही थी और ओवरऑल रिकवरी भी 9.35 फीसदी रही थी। बताया कि इस साल की रिकवरी 0.66 फीसद और ओवरऑल रिकवरी 0.51 फीसदी ज्यादा है।
बताया कि अब शुगर मिल की मशीन भी सुचारु रूप से संचालित हो रही है और किसानों की ओर से लगातार मिल में गन्ना लाया जा रहा है। इस कारण पिछले तीन दिनों से मिल को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ी। आने वाले दिनों में शुगर मिल में गन्ने की आवक और बढ़ेगी। उधर, गन्ना समिति के सचिव भास्कर सिंह रघुवंशी ने बताया कि 31 अक्तूबर से पांच नवंबर तक के लिए समिति की ओर से दो लाख 52 हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया था। इसके बाद छह और सात नवंबर के लिए समिति की ओर से तीस हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया गया है।
78 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई
जीएम केन लेखपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात तक मिल में दो लाख 80 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर दी गई थी। इसके बाद मंगलवार को शाम छह बजे तक कुल 78 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मिल की पेराई क्षमता और बढ़ जाएगी।