पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदहाल हुआ गढ़ीपुख्ता का पशु चिकित्सालय
शामली, गढ़ीपुख्ता। गढ़ीपुख्ता में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय बदहाल पड़ा हुआ है। सफाई नहीं होने से अस्पताल परिसर में घास बेतरतीब ढंग से उग आई है। हालत यह है कि गंदगी और घास-फूंस के कारण परिसर में जाते हुए लोग डरते हैं।
गढ़ीपुख्ता स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान उपकेंद्र के प्रांगण में ऊंची घास उगी है। भांग की अधिकता एवं लंबी घास को देखते ऐसा लगता है जैसे विभाग ने इसकी खेती ही कर डाली है। अस्पताल में चिकित्सक, फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं, लेकिन ये जर्जर पड़े हुए हैं। कई वर्षों से इनमें कोई निवास नहीं करता। इस पशु चिकित्सालय में पशुपालकों के लिए सुविधाओं की बात करना बेमानी है। यहां पशुओं को उपचार के लिए लाने वालों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। किसी प्रकार का सूचना पट भी अस्पताल प्रांगण में नहीं है। पशुपालक ओमवीर सिंह का कहना है कि पशु अस्पताल वर्षों से बदहाल पड़ा हुआ है। इन दिनों अस्पताल परिसर में लंबी घास खड़ी है। किसी भी जाने की हिम्मत नहीं होती। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विपिन राठी ने बताया कि पहले भी प्रांगण में कई बार सफाई कराई जा चुकी है। जल्द ही दोबारा परिसर को साफ कराया जाएगा।