जनता से मधुर व्यवहार बनाएं
शामली। एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को शामली कोतवाली सहित कांधला क्षेत्र की पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया। शाम को उपनिरीक्षकों की बैठक ली। एसपी ने पुलिस कर्मियों को जनता से मधुर व्यवहार बनाने की नसीहत दी।
एसपी मंगलवार सुबह अचानक शामली कोतवाली पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साफ सफाई व्यवस्था चेक की। दोपहर में एसपी ने कांधला थानाक्षेत्र की खंदरावली, भभीसा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं चेक की। एसपी ने बताया कि थानों और चौकियों की व्यवस्था ठीक मिली है। शाम को उन्होंने पुलिस लाइन में जिले के सब इंस्पेक्टरों के साथ बैठक ली। उनसे कहा कि थाने में आने वालों के साथ बेहतर व्यवहार हो। उनकी समस्या सुनी जाए और उन्हें संतुष्ट किया जाए। रिपोर्ट दर्ज करने पर परेशान ना करें। यदि किसी की शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।